Skip to main content

सोशल मीडिया और हम

सोशल मीडिया और हम

आज का दौर युवाशक्ति का दौर है। भारत में इस समय 65 प्रतिशत के करीब युवा हैं। इन युवाओं को बड़ी  ही सक्रियता से जोड़ने का काम सोशल मीडिया कर रहा है। युवा वर्ग में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का क्रेज दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है।

युवाओं के  उसी क्रेज़ के कारण आज सोशल नेटवर्किंग दुनिया भर मैं इंटरनेट पर होने वाली नंबर वन गतिविधि बन गया है। एक परिभाषा के अनुसार, 'सोशल  मीडिया को परस्पर संवाद का वेब आधारित एक ऐसा अत्यधिक गतिशील मंच कहा जा सकता है जिसके माध्यम से लोग संवाद करते हैं, आपसी  जानकारियों का आदान-प्रदान करते हैं और उपयोगकर्ता जनित सामग्री को सामग्री सृजन की सहयोगात्मक प्रक्रिया के एक अंश के रूप में संशोधित  करते हैं।' सोशल नेटवर्किंग साइट्स युवाओं की जिंदगी का एक अहम अंग बन गया है। यह सही है कि इसके माध्यम से लोग अपनी बात बिना  किसी रोक-टोक के देश और दुनिया के हर कोने तक पहुँचा सकते हैं, परन्तु इससे अपराधों में भी वृद्धि हुई है। रोज नए नए दादा इस सोश्ल साइट पर जन्म ले रहे है ऐसे रोज लाइव आकर धमकिया देना तो आम प्रवती हो गयी है ! खैर दादाओ के बारे मे मैं ज्यादा नही लिखुंगा बाकी आप सब समझ दार हैं असल मे ये दादा नहीं होते है ये मोटर साइकल चोर हो सकते है ,बदमाश हो सकते है या यू कहे किसी बड़े चोर के चेले हो सकते है अभी के दौर मे स्मेक पीने वाले भी नशे मे धमकिया दे देते है

सोशल मीडिया सिर्फ अपना चेहरा दिखाने का माध्यम नहीं रह गया है, वह सामाजिक सोच और धार्मिक कट्टरता को भी स्पष्ट करने का माध्यम है।  सोशल मीडिया सामाजिक कुण्ठाओं, धार्मिक विचारों पर अपना पक्ष तो रखता ही है, जिन देशों में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, वहाँ भी अपनी  बात कहने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का लोकतंत्रीकरण भी किया है। 

आज दुनिया का हर छठा व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा हैं।  वर्तमान मैं यह सोशल मीडिया लोगों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति का माध्यम बन गया हैं। हम अगर किसी से नाराज हैं, किसी की बातों का प्रत्यक्ष  प्रत्युत्तर नहीं दे पाते हैं, आज सोशल मीडिया पर सभी लोग खाने ,पीने ,व कही घूमने फिरने से लेकर हर वक्तअपना स्टेटस अपडेट करता रहता है। कमी ये रह जाती है की वे ह्ंग्ते वक्त फोटो अपडेट नही करते है हमें जिसकी अज्ञानता पर आश्चर्य होता रहता है, वह भी पचास तरह की फालतू पोस्ट से अपना प्रोफाइल भर देता है।  सोसल साइट्स आज मन की भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम ही नहीं, मन को जोड़ने का भी साधन है। सोशल मीडिया पर केवल मस्ती मज़ाक ही पोस्ट ना करके कुछ व्यक्ति अपना मत व जानकारी उपलब्ध करवाता है जो कही न कही आपके और हमारे दैनिक जीवन मे काम आती है । युवाओं के जीवन में  सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है।  आज सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर बच्चो से लेकर बूढ़े तक सभी जुड़े हुये है जिनमे से 65 % से भी अधिक मात्रा मे युवाओ की संख्या का आंकलन किया गया है इस प्लैटफ़ार्म के माध्यम से कुछ साथी इतने अच्छे मिले है  जिनसे प्रत्यक्ष रूप से कभी मिला नहीं। परन्तु हमारी आदतें, हमारी अभिरूचि, हमारा सोच आदि में मेल है और हम चैटिंग, व्हाट्सएप आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। मेरे कई साथी मित्र ऐसे है जो की साहित्य और सामाजिक सेवा मे लगे हुये ऐसे मित्रों की प्रतिक्रियाएँ मुझे प्रभावित करती हैं और कुछ मित्रो के विचारों का मैं समर्थन भी करता हूँ। फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,ब्लॉग आदि सोशल मीडिया के और न जाने कितने ही रूप इन दिनों इंटरनेट की मायावी दुनिया में शुमार हो चुके हैं और इनके उपयोग करने बालों की संख्या भी रोज बढ़ती जा रही है। कभी कभी सोशल मीडिया पर आपसी मनभेद और मतभेद हो जाते है जो की एक विकराल रूप ले लेते है  एक- दूसरे में हाथापाई या जान जोखिम हो सकता है । इससे बेलगाम तरीके से एक-दूसरे को कुछ भी कहने, गाली-गलौज तक की सुविधा आसान है। ये भी सुविधा है कि ऐसी स्थिति में जिससे बात करना या जिसकी बात सुनना न चाहें, उसे अनफ्रेंड कर दें, या ब्लॉक कर दें।

कल्पनाओं को दिखाने में लगे रहते हैं। देश में कई ऐसी घटनाएँ सामने आयी हैं कि एक 40-45 साल का युवा 20-22 साल अपनी उम्र डालकर तथा कोई स्मार्ट सा फोटो डाल कर अपना प्रोफाइल बनाता है जिनमे अधिकतर फोटो एडिटिंग किए हुये होते है । उससे आकर्षित होकर कई लड़कियाँ मित्र बना लेती हैं, बन जाती हैं। बात में मिलना-मिल्राना, शादी का झाँसा और
फिर शारीरिक संबंध। ऐसे युवाओं से कहना चाहूँगा कि यार दोस्ती ही करनी है तो परिचितों से क्‍यों नहीं? नए-नए पोज़ का सेल्फी हर सेकेण्ड में सोशल साइट्स पर डाल दिया जाता है। किसी अपरिचित मित्र का कमेन्ट आता है 'बॉउ'। आप रिप्लाई करते हो 'थैंक यू। फिर अनाप-सनाप कमेंट। जरा सोचो कि क्‍या राह चलते कोई लड़का तुम्हें देखकर 'बॉउ' 'नाइस' करे तो तुम
'थैंक यू' बोलोगे? अगर कोई आपके प्रोफाइल फोटो पर 'क्या हॉट है" कमेंट करता है तो आप दिल या स्माइल का
सिममबल्र भेजते हो, मगर वहीं लड़का आपके सामने आकर किसी लड़की को बोले तो आप उसे छेड़ने की जुर्म में अंदर करवा दोगे। और वैसे भी फेसबूक पर आजकल FIR करवाने का दौर चल रहा है  जरा सोचिए कि क्‍या हम इतना भी रियल नहीं रह गए। सोशल साइट्स पर अभद्र कमेंट करना उतना ही अपराध है जितना प्रत्यक्ष। अक्सर युवावर्ग मैं ऐसा देखा जाता है कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहता है। दोस्तों से गप्पें लड़ाने में, लड़कियों को पटाने की कोशिश में, या फिर गेमिंग और ऐसी हरकतों में जिनसे उनके करियर या जिंदगी में कोई फायदा तो नहीं ही हो सकता। ऐसे चंद, बिरले ही युवा हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता उनके लिए किसी तरह से लाभकारी साबित हई हो, चाहे काम-काज या नौकरी के सिलसिले में या फिर निजी जीवन के किसी पहलू में। ऐसे उदाहरण
कम ही मिलते हैं, जिनमें सोशल मीडिया के अधिकाधिक इस्तेमाल से किसी व्यक्ति का भला हुआ हो। सोशल मीडिया पर दोस्ती बढ़ाकर लड़के -लड़कियों को ठगे जाने के मामले रोज ही सामने आते हैं। दो-चार दिल सोशल मीडिया के जरिए भल्ले ही आपस में जुड़ गए हों, लेकिन न जाने कितने ही दिल टूटने की खबरें अक्सर आती रहती हैं। 

खैर ये विषय कभी खत्म नही होने वाले है आजकल फेस्बूक नया ट्रेंड चला है फेसबूक पर चुनाव लडने का इस पर मैं पहले भी एक पोस्ट डाल चुका हु लेकिन फिर भी दुबारा लिख रहा हु आजकल चुनाव आओगे के द्वारा चुनाव आयोजित नही होते उस से ज्यादा तो फेसबूक पर फोक्टे नेताओ के द्वारा करवा दिये जाते है आजकल चुनाव भी पैसो मे होने लगे है ये अपने आप मे सोचने का विषय है की हम किस और जा रहे है ये कही न कही युवाओ को भटकने की आदत लगा रही है जिनहे गाँव मे कोई नही जानता है वह फेसबूक पर नेता बन रहा है 

बाकी चर्चा अगली किश्त मे करेंगे .....

© जयसिंह नारेङा

Comments

Popular posts from this blog

मीणा शायरी

ना डरते है हम #तलवारो से, ना डरते है हम #कटारो से, ना डरे है हम कभी #सैकड़ो और #हजारो से, हम मीणा वो योद्धा है, #दुश्मन भी कांपे जिसकी #ललकारो से, #हस्ती अब अपनी हर #कीमत पर #सवारेंगे, #वाद...

एक मच्छर,साला एक मच्छर,आदमी को हिजड़ा बना देता है!-जयसिंह नारेड़ा

एक मच्छर , साला एक मच्छर , आदमी को हिज ड़ा बना देता है ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक खटमल पूरी रात को अपाहिज कर देता है. सुबह घर से निकलो, भीड़ का हिस्सा बनो. शाम को घर जाओ, दारू पिओ, बच्चे पैदा करो और सुब...

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहरा का इतिहास

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहर्रा(अजितखेड़ा) का इतिहास ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बड़े बुजुर्गो के अनुसार टोड़ी खोहर्रा के लोग कुम्भलगढ़ में रहते रहते थे ये वही के निवासी थे! इनका गोत्र सिसोदिया था और मीनाओ का बहुत बड़ा शासन हुआ करता था! राजा का नाम मुझे याद नही है किसी कारणवस दुश्मन राजा ने अज्ञात समय(बिना सुचना) के रात में आक्रमण कर दिया! ये उस युद्ध को तो जीत गए लेकिन आदमी बहुत कम रह गए उस राजा ने दूसरा आक्रमण किया तो इनके पास उसकी सेना से मुकाबला करने लायक बल या सेना नही थी और हार झेलनी पड़ी! इन्होंने उस राजा की गुलामी नही करने का फैसला किया और कुम्भलगढ़ को छोड़ कर सांगानेर(जयपुर) में आ बसे और यही अपना जीवन यापन करने लगे यंहा के राजा ने इनको राज पाट के महत्व पूर्ण काम सोपे इनको इनसे कर भी नही लिया जाता था राजा सारे महत्वपूर्ण काम इन मीनाओ की सलाह से ही करता था नए राजा भारमल मीनाओ को बिलकुल भी पसन्द नही करता था और उन पर अत्याचार करता रहता था! एक बार दीवाली के आस-पास जब मीणा पित्रों को पानी दे रहे थे तब उन निहत्तो पर अचानक वार कर दिया! जिसमे बहुत लोग मारे गए भारमल ने अपनी बेटी अकबर को द...