Thursday, July 15, 2021

सामान का बहिष्कार करो

एक समय हमारा देश सोने की चिड़िया कहा जाने लगा था  । हमारे देश के अवसरवादी लोग बहुत बड़े देश भक्त होने का ढोंग किया करते है।

एक बार उस देश पर किसी पड़ोसी देश ने हमला कर देता है । हमारे देश के लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया जाता है कि पड़ोसी देश के समान (चाइना का माल )का बहिष्कार करो।

उन लोगो को काफी ज्यादा लाइक आ गए पोस्ट पर और फॉलोवर भी बढ़ गए। लेकिन जब हालात सामान्य हो गए तब वो ही लोग दूसरे देश की चीजें बाजार से सस्ते में खरीदने लग गए।

नोट-यह घटना पूरी तरह से काल्पनिक है। इसका किसी सत्यता से सम्बन्ध मिलता है तो इसे संयोग मात्र माना जायेगा ।
© जयसिंह नारेङा

No comments:

Post a Comment

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...