Tuesday, July 6, 2021

व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी

नमस्कार फेसबूक के विद्वानो   ! 
आप सभी शोधार्थियों,ज्ञानार्थियों, मनोरंजनार्थियों को।
व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी  के प्रधान कार्यालय फेसबूक 
में आपका हार्दिक स्वागत है ?
 इस यूनिवर्सिटी  में प्रवेश करने का सीधा सा फ़ण्डा है। 
कुछ प्रमुख शर्तें जो हैं-
1-आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन हो।
2- आप फेसबुक,व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम,ट्विटर आदि-आदि के खाताधारक हों।
3- आपके मोबाइल में इंटर नेट पैक हो।
4- इसके लिए बर्बाद करने के लिए आपके पास भरपूर वक्‍त हो।
यदि आप उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हैं तो व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी आपको पूरा यकीन दिलाता है कि विविध
विषयों और मुद्दो के व्याखाता  (जिनकी बैध डिग्री की कोई गारण्टी नहीं है) आपको ऐसा-ऐसा ज्ञान बांटेंगे की अच्छे-अच्छों के दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी।
व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के इस ज्ञान से और कुछ हो न हो आपका समय अवश्य व्यतीत हो जाएगा । व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी यहाँ प्रकाशित ज्ञान की न तो पुष्टि करता है न ही समर्थन करता है। 
                         यह ज्ञान विभिन्‍न माध्यमों से एकत्र है। इसकी सच्चाई में कितना दम है यह या तो आप जैसे शोधार्थियों के दिमाग़ की परीक्षा है या इसे आप केवल मनोरंजन के लिए ही देंखें तो यह आप सभी के लिए बेहतर होगा मजे की बात तो यह भी है की लोग इसे इतना प्रचारित करते है जिसकी कोई सीमा नही है ।
जितनी जल्दी आप इस यूनिवर्सिटी  से जुड़ैंगे उतनी जल्दी आप ज्ञानी से महाज्ञानी बन पाएँगे और यदि तुम्हारे पास सरकारी नोकरी है तो फिर तुमसे बड़ा विद्वान कोई नही हो सकेगा लोग तुम्हें लेखक से विद्वान कहने से नही चूकेंगे और यहा तक की तुम्हारे भी भक्त और अंधभक्त बनेंगे जो समय समय पर तुम्हारा मुफ्त प्रचार करते रहेंगे । 
इस यात्रा में हम सोशल मीडिया पर मुफ़्त मैं प्रचारित ज्ञान को आपके लिए पुनः प्रकाशित करेंगे।

© जयसिंह नारेङा

No comments:

Post a Comment

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...