Skip to main content

मीणा शायरी

ना डरते है हम #तलवारो से,
ना डरते है हम #कटारो से,
ना डरे है हम कभी #सैकड़ो और #हजारो से,
हम मीणा वो योद्धा है,
#दुश्मन भी कांपे जिसकी #ललकारो से,
#हस्ती अब अपनी हर #कीमत पर #सवारेंगे,
#वादा है मेरा की #हम नहीं #हारेंगे..!!
******************************************
हम छोरे मीणा के ...
हम पे किस का जोर...
जो हमसे टकराव गा..
दे गे साले को फोड़..!!
*******************************************
मीणा बुरा या दुनिया बुरी
   फैसला हो ना सका
मीणा तो सबका होगया
कम्बखत मीणा का कोई ना हो सका!
*******************************************
चलिए पढ़ाई की बात करते है!

#ग्रीनहाउस की गैसे याद करने की ट्रिक

#मीनाओ_का_जलवा
मी मीथेन (CH4)
ना -नाइट्रस आक्साइड (N2O)
ओ-ओजोन(O3)
का-कार्बन डाइ आक्साइड (CO2)
जलवा- जलबाष्प
*******************************************
अब सीधा-सादा दिखता हु फिर मेरा रोल बदल जाएगा,
मीणा हु अगर जोश में आ गया तो माहौल बदल जाएगा,
जिस दिन उठा लिया मैंने हथयार,
सारी दुनिया का इलाज कर दुंगा,
जिस दिन आ गया बदमाशी पे मीणा,
उस दिन ब्याज समेत हिसाब कर दुंगा..!!
!! मीणा !!
*******************************************
"रहता जहाँ-जहाँ मीणा वहां-वहां मीणाओ का राज़ है,
जलती सारी दुनिया हमसे फिर भी सर पर ताज है,
डरता कभी न मेहनत से, रहता हमेशा बिंदास है,
वैसे तो है सीधा साधा, अंदाज भी बड़ा ख़ास है,
लेकिन कोई अगर गलत करे तो करता उसका सत्यानाश है,
सची इसकी दोस्ती साचा इसका प्यार है,
दे देता जान अपने यारो के लिए ऐसा इसका प्यार है,
मीठे बोल बोलदे कोई मीणा बन जाता उसका यार है,
रहता जहाँ-जहाँ मीणा वहां-वहां मीणा का राज़ है,
सही-सही काम करता हमेशा, बड़ो को इस पर नाज है,
हर कोई खुश हो जाये हमेशा करता ऐसा काज है,
अतिथि का आदर सत्कार करना ही काज है,
गलत काम करने में आती इसको हमेशा लाज है,
रहता जहाँ-जहाँ मीणा वहां-वहां मीणा का राज़ है..."

*******************************************
तेवर तो "मीणा" वक्त आने पे दिखायेंगे,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत "मीणा"चलायेंगे..!!       
                       !!मीणा!!
*******************************************
"मत लडो आपस मेँ नहीँ तो बिखर जाओगे
मोत आने से पहले खुद की नजरोँ मेँ मर जाओगे
हो मीणा तो मिसाल बनकर उभरो दुनिया के लिए
नहीँ तो इतिहास के चंद पन्नोँ मे सिमट जाओगे..!!"
                 !!#मीणा!!
*******************************************

सुन ‪‎#छोरी #पार्टिया‬ होती होगी ‎#तेरे #घर‬ पर...
‎#मीणाओ के घर तो ‎#पंचायत‬ होती है...!!#मीणा!!

*******************************************
#मीणा #पंजे को #कमल बना देते,
#मीना #काटों को #फुल बना देते,
लेकिन #ऐकता नही है #मीनाओ में,
नहीं तो मीणा को #मुख्यमंत्री क्या,
देश का #प्रधानमंत्री बना देते .!!
|!!#The_Great_Meena!!
*******************************************
जिसे टकराने का शौक है वो टकरा के देख ले,
भला आँधियोँ से पहाङ उखङ नहीँ जाते,
इसलिए जरा सँभल कर चला करो हम मतवालोँ से,
हम "#मीणा" यूँ ही नहीँ कहलाते..
!!#Meena_The_Great!!
*******************************************
वो क्या #उठाएंगे #तलवार,
जिनके #बाजू में #दम नही,
वो क्या #चलाए #गोली,
जिनके #सीने में #जोर नही ॥
#दबाते हे #बेजुबान को,
कभी #मर्दों से #लड़ कर #देख,
#खंजर भी #तेरा और #टुकड़े भी #तेरे,
#मीणा है हम कोई #हंसी #खेल नही..
🙅🙅🙅!! मीणा !!🙅🙅🙅
*******************************************
लोहा टाटा का,
जूता बाटा का,
छोरा #मीणा का,
दुनिया में मशहूर है!
***!!मीणा!!***

*******************************************

#मीणाओ से #पंगा नही #लेना #चाहिए,
क्योकी:-
जिन #तुफानो मेँ लोगो के #घर #उजड जाते है,
उन तुफानो मेँ #मीनाओ की #औरतें अपने #लहँगे_लुगड़ी  #सुखाती है!

*******************************************

लेखक:- जयसिंह नारेड़ा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक मच्छर,साला एक मच्छर,आदमी को हिजड़ा बना देता है!-जयसिंह नारेड़ा

एक मच्छर , साला एक मच्छर , आदमी को हिज ड़ा बना देता है ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक खटमल पूरी रात को अपाहिज कर देता है. सुबह घर से निकलो, भीड़ का हिस्सा बनो. शाम को घर जाओ, दारू पिओ, बच्चे पैदा करो और सुब...

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहरा का इतिहास

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहर्रा(अजितखेड़ा) का इतिहास ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बड़े बुजुर्गो के अनुसार टोड़ी खोहर्रा के लोग कुम्भलगढ़ में रहते रहते थे ये वही के निवासी थे! इनका गोत्र सिसोदिया था और मीनाओ का बहुत बड़ा शासन हुआ करता था! राजा का नाम मुझे याद नही है किसी कारणवस दुश्मन राजा ने अज्ञात समय(बिना सुचना) के रात में आक्रमण कर दिया! ये उस युद्ध को तो जीत गए लेकिन आदमी बहुत कम रह गए उस राजा ने दूसरा आक्रमण किया तो इनके पास उसकी सेना से मुकाबला करने लायक बल या सेना नही थी और हार झेलनी पड़ी! इन्होंने उस राजा की गुलामी नही करने का फैसला किया और कुम्भलगढ़ को छोड़ कर सांगानेर(जयपुर) में आ बसे और यही अपना जीवन यापन करने लगे यंहा के राजा ने इनको राज पाट के महत्व पूर्ण काम सोपे इनको इनसे कर भी नही लिया जाता था राजा सारे महत्वपूर्ण काम इन मीनाओ की सलाह से ही करता था नए राजा भारमल मीनाओ को बिलकुल भी पसन्द नही करता था और उन पर अत्याचार करता रहता था! एक बार दीवाली के आस-पास जब मीणा पित्रों को पानी दे रहे थे तब उन निहत्तो पर अचानक वार कर दिया! जिसमे बहुत लोग मारे गए भारमल ने अपनी बेटी अकबर को द...