Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

सामान का बहिष्कार करो

एक समय हमारा देश सोने की चिड़िया कहा जाने लगा था  । हमारे देश के अवसरवादी लोग बहुत बड़े देश भक्त होने का ढोंग किया करते है। एक बार उस देश पर किसी पड़ोसी देश ने हमला कर देता है । हमारे देश के लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया जाता है कि पड़ोसी देश के समान (चाइना का माल )का बहिष्कार करो। उन लोगो को काफी ज्यादा लाइक आ गए पोस्ट पर और फॉलोवर भी बढ़ गए। लेकिन जब हालात सामान्य हो गए तब वो ही लोग दूसरे देश की चीजें बाजार से सस्ते में खरीदने लग गए। नोट-यह घटना पूरी तरह से काल्पनिक है। इसका किसी सत्यता से सम्बन्ध मिलता है तो इसे संयोग मात्र माना जायेगा । © जयसिंह नारेङा

सोशल मीडिया

आजकल सोशल मीडिया का दौर है! चैटिंग तो जोरों शोरों पर रहती है आज के दौर में सब मोह माया के चक्कर में फंसे हुए हैं |  बाबू सोना से चैटिंग करने का टाइम है पर अगर माँ बाप कुछ काम की बोल दे तो पढ़ाई का बहाना / नोकरी का बहाना या अन्य किसी काम का बहाना बना लेंगे आजकल सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा तो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है .. फोटो पोस्ट करते ही चेक करने लगते हैं अरे उन फलाने का लाइक कमेंट नहीं आया! आज से मै भी इनकी पोस्ट पर लाइक कमेंट नही करूँगा! कहीं स्टेट्स देखने की प्रतिस्पर्धा तो कहीं वो पहले मैसेज नहीं करते हैं तो मैं क्यों करूँ! वाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइड पर ही अगले व्यक्ति की निजी जिंदगी का आकलन कर लेते हैं .. अगर कोई व्यक्ति थोड़ा रोमांटिक स्टेटस लगा दे तो प्यार का चक्कर है, अगर गम भरे लगा दे तो भैय्या पक्का छोरी छोड़ गयी है  आजकल लाइक कमेंट की भी होड हो चुकी है  आगे फ्लाना ढीकाना , etc ....                                      कोई किसी के वाट्सऐप स्टेटस से उ...

सोशल मीडिया और हम

सोशल मीडिया और हम आज का दौर युवाशक्ति का दौर है। भारत में इस समय 65 प्रतिशत के करीब युवा हैं। इन युवाओं को बड़ी  ही सक्रियता से जोड़ने का काम सोशल मीडिया कर रहा है। युवा वर्ग में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का क्रेज दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। युवाओं के  उसी क्रेज़ के कारण आज सोशल नेटवर्किंग दुनिया भर मैं इंटरनेट पर होने वाली नंबर वन गतिविधि बन गया है। एक परिभाषा के अनुसार, 'सोशल  मीडिया को परस्पर संवाद का वेब आधारित एक ऐसा अत्यधिक गतिशील मंच कहा जा सकता है जिसके माध्यम से लोग संवाद करते हैं, आपसी  जानकारियों का आदान-प्रदान करते हैं और उपयोगकर्ता जनित सामग्री को सामग्री सृजन की सहयोगात्मक प्रक्रिया के एक अंश के रूप में संशोधित  करते हैं।' सोशल नेटवर्किंग साइट्स युवाओं की जिंदगी का एक अहम अंग बन गया है। यह सही है कि इसके माध्यम से लोग अपनी बात बिना  किसी रोक-टोक के देश और दुनिया के हर कोने तक पहुँचा सकते हैं, परन्तु इससे अपराधों में भी वृद्धि हुई है। रोज नए नए दादा इस सोश्ल साइट पर जन्म ले रहे है ऐसे रोज लाइव आकर धमकिया देना तो आम प्रवती हो गयी है ! खैर दादाओ के ...

गलतफहमी

#गलतफहमी शब्द सुनने जितना आसान लगता है ये असल मे उतना ही उलझा हुआ है किसी बात को लेकर हुए मतभेद से उपझे ख्यालो को मनभेद के रूप में जन्म दे देता है।                                             अक्सर लोग मानते हैं कि फला व्यक्ति से मेरी नहीं बन सकती क्यूंकि उसकी सोच-विचारधारा मुझसे बिलकुल भिन्न है । वैचारिक सम्बन्ध अलग चीज़ हैं और व्यक्तिगत सम्बन्ध अलग । वैचारिक रूप से तो कर्ण और दुर्योधन भी एकदम विपरीत थे किन्तु फिर भी आज तक दोनों की मित्रता की मिशाल दी जाती हैं।  बहुधा मतभेद से हम अज्ञान के कारण मनभेद उत्पन्न कर बैठते है यह मनभेद वास्तव में स्वार्थ का पर्याय है और इसका उदय भी अज्ञान के कारण होता है। आवश्यकता इस बात कि है कि हम हर परिस्थिति और कर्म को अलग दृष्टीकोण से भी सोच कर देखें, शायद यहीं से आपको अच्छे-ख़राब का असल भेद ज्ञात होगा। मगर किसी भी हाल में मतभेद के कारणों को मनभेद तक ना आने दें,अन्यथा आपकी तमाम क्रियाशीलता एक स्वार्थ, जलन और हीन भावना का रूप ले बैठेगी और आपक...

व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी

नमस्कार फेसबूक के विद्वानो   !  आप सभी शोधार्थियों,ज्ञानार्थियों, मनोरंजनार्थियों को। व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी  के प्रधान कार्यालय फेसबूक  में आपका हार्दिक स्वागत है ?  इस यूनिवर्सिटी  में प्रवेश करने का सीधा सा फ़ण्डा है।  कुछ प्रमुख शर्तें जो हैं- -  1-आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन हो। 2- आप फेसबुक,व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम,ट्विटर आदि-आदि के खाताधारक हों। 3- आपके मोबाइल में इंटर नेट पैक हो। 4- इसके लिए बर्बाद करने के लिए आपके पास भरपूर वक्‍त हो। यदि आप उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हैं तो व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी आपको पूरा यकीन दिलाता है कि विविध विषयों और मुद्दो के व्याखाता  (जिनकी बैध डिग्री की कोई गारण्टी नहीं है) आपको ऐसा-ऐसा ज्ञान बांटेंगे की अच्छे-अच्छों के दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी। व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के इस ज्ञान से और कुछ हो न हो आपका समय अवश्य व्यतीत हो जाएगा । व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी यहाँ प्रकाशित ज्ञान की न तो पुष्टि करता है न ही समर्थन करता है।                        ...