Friday, February 9, 2018

वेलेंटाइन डे स्पेशल कविता

        वेलेंटाइन डे स्पेशल
       (जयसिंह नारेड़ा)

सुनी सुनी सारी रात कटे म्हारी,
जाने कब आवेगी कालजा की कौर म्हारी,
इंतजार करता 14 फरवरी का अबकी बार,
बनूँगा बजरंग दल का सेनापति सामत आवेगी थ्यारी...!!

करते छोरा-छोरी बेसब्री से इस दिन का इंतजार,
ऐसा काम ना करना जिससे आवे घरवालो में टकरार,
खूब करो आशिक बाजी धोखा मत कोई को देना,
माँ बाप की लाज रख लेना यही है मेरा कहना...!!

प्यार करो चाहे दोस्ती विश्वास उस पर करना,
रिश्ता टूट जाता है शक करने से इसी बात से डरना,
हो अगर प्यार दिल मे तो दिल से तुम करना,
जिश्म का बाजार नही है ये इश्क मत इसे बदनाम करना..!!

मोहब्बत एक ऐसी बीमारी है,
नही दवा मिलती इसकी यही बड़ी खुमारी है,
इश्क के बीमार तो हजारों लाखों बैठे है,
सच्चा प्यार तो कुछेक ही करते है वरना,
जिश्म की चाह रखने वाले चारो तरफ बैठे है...!!

लेखक:-
जयसिंह नारेङा

No comments:

Post a Comment

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...