Wednesday, February 7, 2018

अपने भी बेगाने होते है

अपने भी बेगाने होते है

सच है अपने भी बेगाने होते है,
अक्सर रात में देखे सपने झूठे होते है,
जन्मों जन्मों का साथ देने का,
वादा करने वाले भी दर्दे दिल का हिस्सा होते है....!!!

किस्सों से कहानियां बनती जाती है,
जब ना हो एक दूसरे पर विश्वास तो,
अक्सर धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती जाती है,
जलने वालो के घर दिवाली मन जाती है....!!

समझेंगे जरूर वो कद्र वक्त आने पर,
होती कद्र अक्सर कोई चीज खो जाने पर,
कब तक अश्क बहाओगे रो रो कर,
पछताने से होगा क्या चिड़िया चुग जाने पर....!!

रोओगे तुम बहुत हमे याद करके एक दिन,
 कौन धीर बंधाने आएगा तुम्हे हम बिन,
मिलेंगे बहुत तुम्हे आंसू पोछने वाले हर दिन,
लेकिन वो यादे कहा से लाओगे हम बिन...!!

सीखोगे जरूर कदर करना तुम दोस्ती की,
शक करना ही फसाद होती है टूटते रिस्तो की,
तुम भी कभी दिल का हिस्सा हुआ करते थे,
ले बैठी कहानियां तुम्हारी झूठे किस्सों की....!!

सच कहते है दुनिया वाले टूट जाते है रिश्ते,
लडकिया बन जाती है जिंदगी की जरूरतें,
कुछ तो खो देते है माँ बाप को हंसते हंसते,
पाला पोषा वे रिश्ते लगते है बड़े सस्ते सस्ते.....!!

हम तुम्हे धोखा नही देंगे कभी ए-दोस्त,
चाहे आ ही क्यो ना जाये हमे मौत,
इससे बड़ा पैगाम क्या होगा मेंरे लिए,
इससे बड़ा मेरे पास नही कोई सच्चाई का स्रोत....!!

तुम्हे जब जब जरूरत पड़ेगी हमे साथ पाओगे,
आवाज मुह से नही निकलेगी दिल से साथ पाओगे,
खूब निभाई दोस्ती हमने मिलकर तुम्हारे साथ,
दर्दे दिल के साथ हमेशा दिल मे धड़कते रहोगे....!!

जयसिंह नारेड़ा

No comments:

Post a Comment

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...