Skip to main content

#आज_की_वेश्या

#आज_की_वेश्या

 कहा जाता है कि प्राचीन काल में एक वैश्या का नाच देखने के लिए लोग उसके खास मकान(कोठे) पर जाया करते थे।
तो वो वैश्या  देखने वालों को अपनी मनमोहक नृत्य शैली और अपने नग्नता के जरिए वाह वाही लूटती थी।
अगर उस वैश्या से पूछा जाता कि वो ये काम क्यो करती है? 
तो 100% में से 99.99% ये जवाब होता के मजबूरी है, में मजबूर हूं शोक में ये काम नहीं करती हूं।
वो मजबूरी अगर पता लगाने की कोशिश की जाती तो हर किसी की एक अपनी दिल को दहलाने वाली कहानी होती ।
किसी के सर पर मां बाप का साया ना रहा, तो किसी को पति हारामी व नालायक  मिला। 
ये तमाम बातें करने का मकसद ये है कि उन तवायफों की मजबूरियां समझ में आती थीं।
मगर आज की वैश्या को क्या हो गया है? पता नहीं 
में बात कर रहा हूं  उन कुछ  #_टिक_टोक_वाली_लड़कियों की।
जी हां मुझ को पता है कि बहुत से लोगों को मेरी बात बहुत ही बुरी लगी रही होगी मगर ये बात करनी भी ज़रूर है तो में कहना चाहूंगा उन लोगो से (जिनको मेरी बाते बुरी लग रही हैं) के भाई जरा  अपने दिमाग पे ज़ोर डालो और सोचो के हमारे आस पास कितनी निर्लज्जता है क्या ये टिक टोक और इस जैसे  दूसरे ऐप्स इसके लिए जिम्मेदार नहीं है?
आप देखो की बहुत ही कम कपड़े पहन कर ये इंसान की बेटी और हिन्दू नाम वालीयां दुनिया को अपनी दिलकश अदाओं, टाईट जीन्स, चुस्त पजामे पहन कर अपने पिछवाड़े निकाल कर और अगर बस चले तो शर्ट भी उतार कर ठुमक ठुमक कर दुनिया के सामने अपने आपको पेश करती हैं। 
और #लाइक मांगती हैं।
तो में पूछता हूं कि क्या ये उन कोठो की पैदावार हैं?
क्या उनके माता-पिता का भी देहांत हो गया?

अपनी राय दें और अगर आपको भी इन इंसान की बेटी की कुछ भलाई चाहते हैं तो ज़्यादा से ज़्यादा फैलाएं।
भगवान इनको सद्बुद्धी दें।
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔 समझ नहीं आता के उनके माता-पिता भाई, उनके पति निर्लज्ज हैं या उनको भी अपनी बेटी, बीवी, और बहन को तवायफ की तरह नाचते हुए देख कर मज़ा आता है?
#बैन_TIK_TOK

जिन महानुभावो को मेरी बात बुरी लगी हो तो लगे मुझे फर्क नहीं पड़ता l
यह हमारी भारतीय संस्कृति का उपहास है , और हिन्दू धर्म का अपमान भी , सबसे अहम् बात से अवगत करा दूं की टिकटाक पर युवा लड़किओं के साथ साथ हमने माताओ को भी खूब उनकी बराबरी करते हुए देखा है जो बेहद शर्मनाक है l

लेख अच्छा लगे तो कृपया चिंतन करे और आसपास के माहौल को येन केन प्रकारेण सुधारने का प्रयास करे ll

और हा मैं ये भी नहीं कहता की वीडियो ना बनाओ अगर बनाना ही है तो ऐसे वीडियो बनाओ जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को कुछ अच्छा सिखने को मिले जैसे की सामाजिक ऐतिहासिक  ,धार्मिक वीडियो बनाओ और उसमे भी अपनी संस्कृति और मर्यादा तथा पहनावे का ध्यान रखे ll

धन्यवाद
✍️✍️✍️ जयसिंह नारेड़ा

Comments

Popular posts from this blog

मीणा शायरी

ना डरते है हम #तलवारो से, ना डरते है हम #कटारो से, ना डरे है हम कभी #सैकड़ो और #हजारो से, हम मीणा वो योद्धा है, #दुश्मन भी कांपे जिसकी #ललकारो से, #हस्ती अब अपनी हर #कीमत पर #सवारेंगे, #वाद...

एक मच्छर,साला एक मच्छर,आदमी को हिजड़ा बना देता है!-जयसिंह नारेड़ा

एक मच्छर , साला एक मच्छर , आदमी को हिज ड़ा बना देता है ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक खटमल पूरी रात को अपाहिज कर देता है. सुबह घर से निकलो, भीड़ का हिस्सा बनो. शाम को घर जाओ, दारू पिओ, बच्चे पैदा करो और सुब...

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहरा का इतिहास

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहर्रा(अजितखेड़ा) का इतिहास ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बड़े बुजुर्गो के अनुसार टोड़ी खोहर्रा के लोग कुम्भलगढ़ में रहते रहते थे ये वही के निवासी थे! इनका गोत्र सिसोदिया था और मीनाओ का बहुत बड़ा शासन हुआ करता था! राजा का नाम मुझे याद नही है किसी कारणवस दुश्मन राजा ने अज्ञात समय(बिना सुचना) के रात में आक्रमण कर दिया! ये उस युद्ध को तो जीत गए लेकिन आदमी बहुत कम रह गए उस राजा ने दूसरा आक्रमण किया तो इनके पास उसकी सेना से मुकाबला करने लायक बल या सेना नही थी और हार झेलनी पड़ी! इन्होंने उस राजा की गुलामी नही करने का फैसला किया और कुम्भलगढ़ को छोड़ कर सांगानेर(जयपुर) में आ बसे और यही अपना जीवन यापन करने लगे यंहा के राजा ने इनको राज पाट के महत्व पूर्ण काम सोपे इनको इनसे कर भी नही लिया जाता था राजा सारे महत्वपूर्ण काम इन मीनाओ की सलाह से ही करता था नए राजा भारमल मीनाओ को बिलकुल भी पसन्द नही करता था और उन पर अत्याचार करता रहता था! एक बार दीवाली के आस-पास जब मीणा पित्रों को पानी दे रहे थे तब उन निहत्तो पर अचानक वार कर दिया! जिसमे बहुत लोग मारे गए भारमल ने अपनी बेटी अकबर को द...