#फोकटे_नेता 😛
अब वह दौर आ गया जहां नेता बनना एक कैरियर जैसा हो गया।हर बेरोजगार युवा स्वयं को नेता के रूप में देखने लगा है। इस दौड़ में महिलाए यानी भाभियां कहां पीछे रहने वाली है हलाकि युवाओं में जो बीमारी थी वह छूटी नहीं। युवाओं की सबसे बड़ी बीमारी यह थी और है कि वह इंतजार करना नहीं चाहते वह जन्मजात चिता की तरह दौड़ना चाहते हैं। युवा चाहते हैं कि वह रातों रात स्टार बन जाए, रातों-रात विधायक बन जाए या दुनिया भर में उनका नाम जाना जाए।
जब युवाओं ने नेता को कैरियर के रूप में देखा तो उन्होंने ने इसके बनने की विधि पर भी अमल किया। सबसे आसान तरीका जो काफी ट्रेंड में है आजकल फेसबुक पर लाइव आकर फोकट का ज्ञान झाड़ना चाहे मुद्दे के बारे उसे पता ही नही हो । इसमें ज्यादा मेहनत नही है बस फोकट का ज्ञान झाड़ कर लोगो मूर्ख बनाना है खुद को नेता के रूप में प्रमोट करना है। ये काम #भाभियों के लिए बहुत आसान है बस थोड़ी सेक्सी हो तो ये काम और भी आसान हो जाता है इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जो भाभी जी के थूक पर नाइस थूक लिखने से लेकर थूक चाटने वाले तक आपको आसानी से मिल जाएंगे बस भाभी को एक सेल्फी डालनी होती है। फिर देखो कमाल फैंस इन्हे विधायक सांसद फेसबुक पर ही बना देंगे क्योंकि युवाओं में भेड़ चाल पनप चुका
आपको बहस करनी हो जाती है और दूसरी बात कि आप सरकार के खिलाफ हो जाते हैं। फिर लोगो भी लगने लगता है की ये भाई साहब या भाभी जी सच में मेहनत कर रहा है और वही भाभी जी और भाई साहब नेताओ के गले में माला पहनाते नजर आते है इस कदम में भी भाभियां लडको से 4 कदम आगे ही नजर आती है वे नेताओ के गले में माला ही नही डालती अपितु कमरे की सजावट भी बनती है हालांकि लोगो को तो वीडियो वायरल होने पर ही पता लगता है अन्यथा भाभी जी पवित्रता पर कोई कैसे उंगली उठा सकता है उनके फैंस तो उन्हे अपनी आदर्श मानते है।
इन फोकट के नेताओ को मेहनत तो करनी नहीं है। जब मेहनत नहीं करनी है तो पढ़ाई कहां से करनी है। बिना पढ़े बहस तो कर नहीं सकते या कुछ नया सोच नहीं सकते। भेड़ चाल चलना है। तो अपना यह पुराना पैटर्न, ऊपर जो बताया गया उसको अपनाते हैं और राजनीति करते हैं। युवा नेता के लिए फेसबुक के लाइक और कमेंट उनके वोट की तरह होते हैं। जिसको जितना लाइक और कमेंट वह अपने आप को उतना बड़ा नेता मानता है। लाइक्स के मामले में भी बाजी भाभियां मार जाती है मारे भी क्यों नही मक्खी भी मीठे पर ही बैठती है साहब और अंत में यह कहा जा सकता है कि अधिकतर बेरोजगार युवा ' युवा नेता' बनने को इक्छुक हैं।
आजकल तो IAS अधिकारी भी रिटायरमेंट के बाद नेता बनने का इच्छुक रहता है काला धन तो पहले से ही जमा होता है इनकी नेता पकड़ होती है लेकिन जनता के साथ इनका अटेचमेंट केवल चुनाव के समय होता है। इन्हे समाजसेवा भी रिटायरमेंट के बाद ही नजर आती है भलेई उसी जनता को नोकरी के टाइम गेट से ही भगा दिया हो लेकिन चुनाव के टाइम वही भगवान के रूप में नजर आने लगती है।
खैर अपने को तो मजा लेना तो मजा लेने में कसर नहीं रहनी चाहिए...!!!
जयसिंह नारेङा
No comments:
Post a Comment