Skip to main content

फोकटे नेता

#फोकटे_नेता 😛

अब वह दौर आ गया जहां नेता बनना एक कैरियर जैसा हो गया।हर बेरोजगार युवा स्वयं को नेता के रूप में देखने लगा है। इस दौड़ में महिलाए यानी भाभियां कहां पीछे रहने वाली है हलाकि युवाओं में जो बीमारी थी वह छूटी नहीं। युवाओं की सबसे बड़ी बीमारी यह थी और है कि वह इंतजार करना नहीं चाहते वह जन्मजात चिता की तरह दौड़ना चाहते हैं। युवा चाहते हैं कि वह रातों रात स्टार बन जाए, रातों-रात विधायक बन जाए या दुनिया भर में उनका नाम जाना जाए। 

जब युवाओं ने नेता को कैरियर के रूप में देखा तो उन्होंने ने इसके बनने की विधि पर भी अमल किया। सबसे आसान तरीका जो काफी ट्रेंड में है आजकल फेसबुक पर लाइव आकर फोकट का ज्ञान झाड़ना चाहे मुद्दे के बारे उसे पता ही नही हो । इसमें ज्यादा मेहनत नही है बस फोकट का ज्ञान झाड़ कर लोगो मूर्ख बनाना है खुद को नेता के रूप में प्रमोट करना है। ये काम #भाभियों के लिए बहुत आसान है बस थोड़ी सेक्सी हो तो ये काम और भी आसान हो जाता है इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जो भाभी जी के थूक पर नाइस थूक लिखने से लेकर थूक चाटने वाले तक आपको आसानी से मिल जाएंगे बस भाभी को एक सेल्फी डालनी होती है। फिर देखो कमाल फैंस इन्हे विधायक सांसद फेसबुक पर ही बना देंगे क्योंकि युवाओं में भेड़ चाल पनप चुका

आपको बहस करनी हो जाती है और दूसरी बात कि आप सरकार के खिलाफ हो जाते हैं। फिर लोगो भी लगने लगता है की ये भाई साहब या भाभी जी सच में मेहनत कर रहा है और वही भाभी जी और भाई साहब नेताओ के गले में माला पहनाते नजर आते है इस कदम में भी भाभियां लडको से 4 कदम आगे ही नजर आती है वे नेताओ के गले में माला ही नही डालती अपितु कमरे की सजावट भी बनती है हालांकि लोगो को तो वीडियो वायरल होने पर ही पता लगता है अन्यथा भाभी जी पवित्रता पर कोई कैसे उंगली उठा सकता है उनके फैंस तो उन्हे अपनी आदर्श मानते है। 

इन फोकट के नेताओ को मेहनत तो करनी नहीं है। जब मेहनत नहीं करनी है तो पढ़ाई कहां से करनी है। बिना पढ़े बहस तो कर नहीं सकते या कुछ नया सोच नहीं सकते। भेड़ चाल चलना है। तो अपना यह पुराना पैटर्न, ऊपर जो बताया गया उसको अपनाते हैं और राजनीति करते हैं। युवा नेता के लिए फेसबुक के लाइक और कमेंट उनके वोट की तरह होते हैं। जिसको जितना लाइक और कमेंट वह अपने आप को उतना बड़ा नेता मानता है। लाइक्स के मामले में भी बाजी भाभियां मार जाती है मारे भी क्यों नही मक्खी भी मीठे पर ही बैठती है साहब और अंत में यह कहा जा सकता है कि अधिकतर बेरोजगार युवा ' युवा नेता' बनने को इक्छुक हैं।

आजकल तो IAS अधिकारी भी रिटायरमेंट के बाद नेता बनने का इच्छुक रहता है काला धन तो पहले से ही जमा होता है इनकी नेता पकड़ होती है लेकिन जनता के साथ इनका अटेचमेंट केवल चुनाव के समय होता है। इन्हे समाजसेवा भी रिटायरमेंट के बाद ही नजर आती है भलेई उसी जनता को नोकरी के टाइम गेट से ही भगा दिया हो लेकिन चुनाव के टाइम वही भगवान के रूप में नजर आने लगती है।

खैर अपने को तो मजा लेना तो मजा लेने में कसर नहीं रहनी चाहिए...!!!

जयसिंह नारेङा

Comments

Popular posts from this blog

मीणा शायरी

ना डरते है हम #तलवारो से, ना डरते है हम #कटारो से, ना डरे है हम कभी #सैकड़ो और #हजारो से, हम मीणा वो योद्धा है, #दुश्मन भी कांपे जिसकी #ललकारो से, #हस्ती अब अपनी हर #कीमत पर #सवारेंगे, #वाद...

एक मच्छर,साला एक मच्छर,आदमी को हिजड़ा बना देता है!-जयसिंह नारेड़ा

एक मच्छर , साला एक मच्छर , आदमी को हिज ड़ा बना देता है ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक खटमल पूरी रात को अपाहिज कर देता है. सुबह घर से निकलो, भीड़ का हिस्सा बनो. शाम को घर जाओ, दारू पिओ, बच्चे पैदा करो और सुब...

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहरा का इतिहास

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहर्रा(अजितखेड़ा) का इतिहास ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बड़े बुजुर्गो के अनुसार टोड़ी खोहर्रा के लोग कुम्भलगढ़ में रहते रहते थे ये वही के निवासी थे! इनका गोत्र सिसोदिया था और मीनाओ का बहुत बड़ा शासन हुआ करता था! राजा का नाम मुझे याद नही है किसी कारणवस दुश्मन राजा ने अज्ञात समय(बिना सुचना) के रात में आक्रमण कर दिया! ये उस युद्ध को तो जीत गए लेकिन आदमी बहुत कम रह गए उस राजा ने दूसरा आक्रमण किया तो इनके पास उसकी सेना से मुकाबला करने लायक बल या सेना नही थी और हार झेलनी पड़ी! इन्होंने उस राजा की गुलामी नही करने का फैसला किया और कुम्भलगढ़ को छोड़ कर सांगानेर(जयपुर) में आ बसे और यही अपना जीवन यापन करने लगे यंहा के राजा ने इनको राज पाट के महत्व पूर्ण काम सोपे इनको इनसे कर भी नही लिया जाता था राजा सारे महत्वपूर्ण काम इन मीनाओ की सलाह से ही करता था नए राजा भारमल मीनाओ को बिलकुल भी पसन्द नही करता था और उन पर अत्याचार करता रहता था! एक बार दीवाली के आस-पास जब मीणा पित्रों को पानी दे रहे थे तब उन निहत्तो पर अचानक वार कर दिया! जिसमे बहुत लोग मारे गए भारमल ने अपनी बेटी अकबर को द...