Saturday, September 11, 2021

फेसबुकी संस्कारी

फेसबुक के संस्कारी

एक दो दिन पहले जब से पुलिस वालों वीडियो वायरल हुआ तब से प्रबुद्धजीवियो की टोली ने जन्म लिया है उन्हें लगता है इससे युवा बिगड़ रहे है और अपने फोकट के ज्ञान की फेसबुक गंगा बहा दी है जैसे वीडियो फेसबुक जीवियों जे बनाई हो ।

दरअसल इस युग में मुख्यतः संस्कारी 3 प्रकार के पाए जाते है।
👉 शुध्द संस्कारी
👉 मॉडर्न संस्कारी
👉 फेसबुक संस्कारी

आपको लग रहा होगा जैसे ये कोई टाइम पास कर रहा है इससे ज्यादा भी केटेगरी हो सकती है हा बिल्कुल हो सकती है क्योंकि हर प्रकार की प्रजाति जो पाई जाती है।

कल से इनके प्रवचन ऐसे लग रहे है जैसे मानो सनी लियोन और राखी सांवत का मिक्सर करके एक घोल बनाया मिया खलीफा और वही मिया खलीफा आज संस्कारो पर प्रवचन दे रही हो 😄😄😄

चलिए संस्कारियो की थोड़ी सी हकीकत जान लेते है ये वही संस्कारी है जो रात भर फ़ोन में दुनियाभर की पोर्न साइट खोलकर अपनी आत्मा की तृप्ति करते है और व्हाट्सएप पर ढेरो एडल्ट ग्रुप से जुड़े होते है ।

जब भी कोई वीडियो वायरल होती है तो ये मैसेंजर में वीडियो ना मांग कर सीधे व्हाट्सएप पर सम्पर्क करते है ताकि इनकी प्रायवेसी का ख्याल रह सके । यहां फोकट का ज्ञान बांटने वालो में से 99% व्यक्ति उपर्युक्त बताई प्रक्रिया से गुजरे हुए होते है ।।

फेसबुक पर समाजसेवी बने होने का टेग लेने के लिए वे समय समय पर ऐसी पोस्ट करते रहते है ये लोग भीड़ भाड़ वाले जगह या फिर यू कहे मोके वाली जगह पर महिलाओं पर कमेंट करने से नही चूकते और फिर पोस्ट करते है "आज के युग मे महिलाओं का शोषण हो रहा है" ताकि इनके स्टेटस में गिरावट ना आये ।।

कल के बुद्धिजीवी इनबॉक्स में वीडियो देखने के बाद ही तो पोस्ट कर रहे है अन्यथा उन्हें कैसे पता कि वीडियो में क्या था ??
और किस बजह से युवाओं का ध्यान भटक रहा है ये तो वही बात हुई खुद श्रीमान बैगन खाये औरों को परहेज बताए 😛😛

ऐसी बात नही है कुछ शुद्ध संस्कारी भी होते है । रही बात मॉडर्न संस्कारी की तो आप टिकटोक वाली भाभियो को देख ही सकते हो वैसे मैं भाभियो के खिलाफ एक शब्द नही बोलूंगा 😁😁

किसी की भावनाओं को ठेस पहुची हो तो एक बार अवगत अवश्य करवाये ताकि मैं दूसरी कड़ी लिखने की कोशिश कर सकू 😂😂

✍️ जयसिंह नारेङा

No comments:

Post a Comment

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...