Skip to main content

मीणा हिन्दू या आदिवासी

काफी दिन से हिन्दू और आदिवासी की लड़ाई चल रही है....

दरअसल ये कोई लड़ाई नही है लेकिन इसे एक मुद्दा बनाया जा रहा है बात बात पर लोग तंज कसने लगे है कि तुम #हिन्दू हो या #आदिवासी हो ।

सुनने में अजीब लगेगा लेकिन एक ही जात ( मीणा ) दो भागों में वर्गीकृत हो रही है आधे लोग हिन्दू मीणा बने हुए है तो वही आधे लोग आदिवासी बने हुए है। 

जबकि सुप्रीम कोर्ट हमे आदिवासी मानता है और हमे आदिवासी का दर्जा दिया हुआ है हमारे ऊपर #हिन्दू_विवाह_अधिनियम लागू नही होता है वही दूसरी और हम कही न कही हिन्दू रीति रिवाजों के बहुत करीब है।

देखा जाए तो आदिवासी आज से ही नही आदि काल से ही झाड़ - फूक, टोटकों पर विस्वास करते आये है देवता भराने से लेकर भूत जिंदो की कहानियां भी आदिवासियों से ही जुड़ी हुई है । इन सब के साक्ष्य भी पुरातत्व विभाग के पास उपलब्ध है।

आदिवासियों का हिन्दू करण हुए ज्यादा समय नही हुआ इसे हिन्दू करण कह लीजिए या फिर होड़ कह लीजिए बात वही आकर रुकती है। 
                                आज जन्मदिन,सालगिरह और रिशेप्शन होने लगे है ठीक उसी प्रकार से त्योहारों को पनपाया गया है पहले क्रिसमस को कोई नही जानता था लेकिन आज हर कोई जानने लगा है कुछ तो मानने भी लगे है।

होली,दिवाली,रक्षाबंधन और अनत जैसे त्योहार हमारे फसलो से जुड़े हुए है आज से 30-40 साल पहले दीवाली पर पहले कोई लक्ष्मी पाना नही हुआ करता था आज होता है पहले केवल सिंदूर से बनाई जाती थी जिसकी कोई डिजाइन नही थी लेकिन आज बाजार से लक्ष्मी पाने के साथ साथ दुनियाभर के सामान और आरती का चिट्ठा भी दिया जाता है।

अब जिन लोगो ने केवल सिंदूर से बनाई थी उन्हें बनी बनाई मिल गयी तो उनका काम आसान हो गया यही समय के अनुसार बदलता जा रहा है।

हमारे बीच एक ऐसी #प्रजाति भी निवास करती है जिसका काम है जब तुम किसी त्योहार को मानते हो तो उनका कहना होता है कि तुम तो आदिवासी हो तुम क्यो मना रहे हो ??

"Wow बेटे ये अथाह ज्ञान तुझे ही है बाकी सब तो तुझे चूतिये लगते है ना ये जैसे इस त्योहार का किसी धर्म ने ठेका ले रहा हो अथवा कॉपीराइट या पेटेंट ले रखा हो
बाकी कोई नही मना सकता"

आदिवासी कौम हर धर्म हर त्योहार का सम्मान करती है हमारे लोग ईद पर भी बधाई देते है तो महावीर जैन की शौभा यात्रा में खड़े रहते है तो अजमेर में जाकर चादर भी चढ़ाते है कुछ हद तक पढ़े लिखे लोग क्रिसमस मनाते है। लेकिन मूर्ख लोगो को कौन समझाए की त्योहारों पर किसी धर्म का पेटेंट नही है इन्हें कोई भी मना सकता है ??

कुछ स्याने लोग ये भी तर्क देते है तुम फेरे क्यो लेते हो ?? " जैसे फेरे केवल हिन्दू ही लेते हो इन्हें इतना ज्ञान कहा है जैनी भी फेरे लेते है ।।

किसी धर्म के त्योहार को मनाने से तुम्हारी पहचान नही खो सकती लेकिन इतनी समझ कहा है ये तो बस भेड़ चाल चलने में लगे हुए है

आदिवासियों का लगाव शुरू से आर्यो के साथ रहा है जिसका मुख्य कारण हिंदुत्व धुर्वीकरण होना है।

हमारे लोग भोमिया,परीत,पठान,हीरामन और भेरू जैसे देवताओं को पूजा करते थे आज भी इनके 100 में से 95 घरों में राम की तस्वीर नही मिलेगी । आदिवासी कुल देवी देवताओं की कोई तस्वीर नही हुआ करती थी ना ही कोई डिजाइन हुआ करती थी केवल एक पत्थर को गाढ़ कर उसी में अपने देवता का निवास समझते थे
                                             जैसे मीन भगवान को जबरदस्ती थोपा गया है ठीक उसी प्रकार से काल्पनिक भगवानों को थोपा गया है ।

कुछ धर्म के ठेकेदार या फिर कहे कि मानसिक विकलांगता से ग्रसित लोग पोस्ट पर उल्टी कर सकते है हो सकता है FIR की धमकी देने लगे ।।

बिल्कुल आप हिन्दू है हम तो इस बात को स्वीकार भी करते है लेकिन कभी सोचा है कि तुम कोनसे हिन्दू हो ??
क्योकि हिंदुओ के 4 वर्ण होते है (1) ब्राह्मण -जो कि सर्वश्रेष्ठ है ( 2 ) क्षत्रिय ( 3 ) वैश्य और अंतिम ( 4 ) शुद्र -जिनका जन्म उपरोक्त 3 वर्णों की सेवा करने के लिए मात्र हुआ है।। 

कभी स्वयं के दिमाग से सोचना फिर तय करना तुम कौन हो ??

लेखक
जयसिंह नारेङा

Comments

Popular posts from this blog

मीणा शायरी

ना डरते है हम #तलवारो से, ना डरते है हम #कटारो से, ना डरे है हम कभी #सैकड़ो और #हजारो से, हम मीणा वो योद्धा है, #दुश्मन भी कांपे जिसकी #ललकारो से, #हस्ती अब अपनी हर #कीमत पर #सवारेंगे, #वाद...

एक मच्छर,साला एक मच्छर,आदमी को हिजड़ा बना देता है!-जयसिंह नारेड़ा

एक मच्छर , साला एक मच्छर , आदमी को हिज ड़ा बना देता है ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक खटमल पूरी रात को अपाहिज कर देता है. सुबह घर से निकलो, भीड़ का हिस्सा बनो. शाम को घर जाओ, दारू पिओ, बच्चे पैदा करो और सुब...

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहरा का इतिहास

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहर्रा(अजितखेड़ा) का इतिहास ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बड़े बुजुर्गो के अनुसार टोड़ी खोहर्रा के लोग कुम्भलगढ़ में रहते रहते थे ये वही के निवासी थे! इनका गोत्र सिसोदिया था और मीनाओ का बहुत बड़ा शासन हुआ करता था! राजा का नाम मुझे याद नही है किसी कारणवस दुश्मन राजा ने अज्ञात समय(बिना सुचना) के रात में आक्रमण कर दिया! ये उस युद्ध को तो जीत गए लेकिन आदमी बहुत कम रह गए उस राजा ने दूसरा आक्रमण किया तो इनके पास उसकी सेना से मुकाबला करने लायक बल या सेना नही थी और हार झेलनी पड़ी! इन्होंने उस राजा की गुलामी नही करने का फैसला किया और कुम्भलगढ़ को छोड़ कर सांगानेर(जयपुर) में आ बसे और यही अपना जीवन यापन करने लगे यंहा के राजा ने इनको राज पाट के महत्व पूर्ण काम सोपे इनको इनसे कर भी नही लिया जाता था राजा सारे महत्वपूर्ण काम इन मीनाओ की सलाह से ही करता था नए राजा भारमल मीनाओ को बिलकुल भी पसन्द नही करता था और उन पर अत्याचार करता रहता था! एक बार दीवाली के आस-पास जब मीणा पित्रों को पानी दे रहे थे तब उन निहत्तो पर अचानक वार कर दिया! जिसमे बहुत लोग मारे गए भारमल ने अपनी बेटी अकबर को द...