Wednesday, February 20, 2019

शहीदों के सम्मान में कविता

#एक_बार_फिर_देश_भक्ति_दौर_आया_है

एक बार फिर देश भक्ति का दौर आया है,
परिवार जनों को मौत का पैगाम आया है....!!

पिटेंगे ढिढोरा देश भक्ति का फेसबुक पर,
यहां सिपाही शाहिद हो चुके है लेकिन,
फर्क नही पड़ेगा नेताओ की रैलियों पर,
जलाएंगे कैंडल निकलेगी रैली सड़को पर....!!

भुला देंगे उनकी सहादत को पल भर में,
हरा देंगे पाकिस्तान को सोशल मीडिया में,
असली आतंकी तो हमारे ही निकले है,
जो बेच देते है देश को पैसों की लालच में ...!!

हो रही है रेलिया लगातार नेताओ की,
नही फर्क पड़ता उन्हें फिक्र है चुनावो की,
होंगे फिर से वही वादे 10 सिर लाने के,
हमे तो आदत सी हो गयी रक्षक गवाने की....!!

मिलती नही है उनको सीटें ट्रेनों में,
बैठ कर बाथरूम में सफर करते है रातों में,
भुला कर अपने परिवार के सुख दुख को,
बदौलत उनकी सुरक्षित रहते है हम घरो मे...!!

लेखक
© जयसिंह नारेङा

No comments:

Post a Comment

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...