Skip to main content

दो भाई और अनारकली

एक कहानी सुनाता हूं

दो भाई हुआ करते थे सुजानगढ़ में दोनो खेती किया करते थे! बड़े का नाम सोनू ओर छोटे का नाम रघु था! एक दूसरे में ही उनकी जिंदगी थी ! एक दूसरे के बिना उन्हें कुछ भी अच्छा नही लगता था ओर जब कोई बात उन्हें परेसान करती थी तो एक दूसरे से डिसकस कर लिया करते थे और अपने मन का बोझ हल्का किया करते थे!

कहते है ना कि खुशिया ज्यादा दिन नही टिक पाती है ऐसा ही कुछ उनके साथ हुआ!
छोटा भाई मेले में चला गया और वहां उसे एक सुंदर सी कन्या नजर आयी!वह उसे एक बार देखने मे ही प्यार समझ बैठा उस कन्या के बारे में सपने सजाने लगा!कन्या का नाम चंद्रमुखी था और वो टिटवाई की रहने वाली थी एक दिन वे दोनों मिले और धीरे धीरे उनका मेल जोल प्यार में तब्दील होते जा रहा था अभी तक छोटे भाई ने बड़े भाई को ये बाते नही बताई थी!बड़ा भाई उनके प्यार से अनभिज्ञ था!

मौका देखकर बड़े भाई को एक दिन न के बराबर बाते बता दी धीरे धीरे छोटे भाई को जब भी जरूरत पड़ती बड़े भाई कह देता और बड़े भाई उसे कभी मना नही करता था!

चंद्रमुखी ने एक दिन अपने होने वाले जेठ से रघु के बारे जानना चाहा तो सोनू ने चाह कर भी अपने छोटे भाई की कमियों को छुपा ली क्योकि उसे विश्वास था कि रघु अपनी गलत आदतों को छोड़ देगा!

एक दिन ऐसा भी आया कि चंद्रमुखी ने अपने जेठ को भैया के समान दर्जा दे दिया तो सोनू ने भी वो सहर्ष स्वीकार कर लिया!वह जानता था कि बहु को बहन बेटी के समान ही रखना चाहिए इसलिए उसे इससे कोई एतराज नही था!
रघु ओर चंद्रमुखी का प्यार गहराइयों से निकल कर अब लड़ाई झगड़ो में बदल रहा था धीरे धीरे दोनो में अक्सर लड़ाई झगड़े होने लगे लेकिन सोनू उन्हें कैसे भी समझा बुझा कर शांत कर देता था!सोनू दोनो को कभी रोते हुए नही देख पाता था!

कुछ दिन बाद रघु ने चंद्रमुखी के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए थे लेकिन उनके झगड़े धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहे थे सोनू उन्हें समझाता ओर शांत कर देता मानो ऐसा लग रहा था कि सोनू का जन्म सिर्फ इनके झगड़े ही खत्म करने के लिए हुआ है!

एक दिन चंद्रमुखी आती है और कहती है भैया मैने आपके लिए कोई ढूंढ ली है और वो मेरे ताऊ की लड़की है मेरी छोटी बहन क्या आप बात करोगे..??

अभी तक सोनू ने कोई जबाव नही दिया था यही बात चंद्रमुखी ने रघु से भी बोली ओर एक दिन उसने अपनी बहन से सोनू की बात करवा दी लेकिन सोनू को लड़की पसन्द नही आई और उसने बात करना बंद कर दिया!

कुछ दिन बाद चंद्रमुखी फिर फोन करती है और कहती है भैया अबकी वो मेरी छोटी बहन है मेरे मामा की लड़की है! दिल की नेक कर समझदार होते हुए एक स्वच्छ छवि की लड़की है हम दोनों बचपन से साथ रहे है और मैं उसके बारे में सब कुछ जानती हूं  उसका नाम मंजू है आप क्या उससे बात करना चाहोगे...??

एक बार फिर सोनू ने उस लड़की से बात की तो अबकी बार सोनू को वो लड़की पसंद आ गयी थी!धीरे धीरे वक्त अपनी रफ्तार से निकलता गया मंजू ओर सोनू में प्यार की गहराइयां बढ़ती गयी ओर रघु में टकराहट अभी भी जारी थी!

Comments

Popular posts from this blog

मीणा शायरी

ना डरते है हम #तलवारो से, ना डरते है हम #कटारो से, ना डरे है हम कभी #सैकड़ो और #हजारो से, हम मीणा वो योद्धा है, #दुश्मन भी कांपे जिसकी #ललकारो से, #हस्ती अब अपनी हर #कीमत पर #सवारेंगे, #वाद...

एक मच्छर,साला एक मच्छर,आदमी को हिजड़ा बना देता है!-जयसिंह नारेड़ा

एक मच्छर , साला एक मच्छर , आदमी को हिज ड़ा बना देता है ! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक खटमल पूरी रात को अपाहिज कर देता है. सुबह घर से निकलो, भीड़ का हिस्सा बनो. शाम को घर जाओ, दारू पिओ, बच्चे पैदा करो और सुब...

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहरा का इतिहास

नारेड़ा गोत्र या गांव टोड़ी खोहर्रा(अजितखेड़ा) का इतिहास ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बड़े बुजुर्गो के अनुसार टोड़ी खोहर्रा के लोग कुम्भलगढ़ में रहते रहते थे ये वही के निवासी थे! इनका गोत्र सिसोदिया था और मीनाओ का बहुत बड़ा शासन हुआ करता था! राजा का नाम मुझे याद नही है किसी कारणवस दुश्मन राजा ने अज्ञात समय(बिना सुचना) के रात में आक्रमण कर दिया! ये उस युद्ध को तो जीत गए लेकिन आदमी बहुत कम रह गए उस राजा ने दूसरा आक्रमण किया तो इनके पास उसकी सेना से मुकाबला करने लायक बल या सेना नही थी और हार झेलनी पड़ी! इन्होंने उस राजा की गुलामी नही करने का फैसला किया और कुम्भलगढ़ को छोड़ कर सांगानेर(जयपुर) में आ बसे और यही अपना जीवन यापन करने लगे यंहा के राजा ने इनको राज पाट के महत्व पूर्ण काम सोपे इनको इनसे कर भी नही लिया जाता था राजा सारे महत्वपूर्ण काम इन मीनाओ की सलाह से ही करता था नए राजा भारमल मीनाओ को बिलकुल भी पसन्द नही करता था और उन पर अत्याचार करता रहता था! एक बार दीवाली के आस-पास जब मीणा पित्रों को पानी दे रहे थे तब उन निहत्तो पर अचानक वार कर दिया! जिसमे बहुत लोग मारे गए भारमल ने अपनी बेटी अकबर को द...