Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

ERCP योजना

#ERCP  दरअसल बात ऐसी है की पानी तो सब चाहते है लेकिन मेहनत कोई नही करना चाहता । सब सोच रहे है कोई आगे आए और पानी ले आए बाद में तो हम बढ़िया खेती करेंगे और मौज उड़ाएंगे लेकिन खुद कुछ नही करेंगे । ERCP के पानी से क्या केवल मीणा ही पानी पियेंगे बाकी समाज क्या शरबत का इंतजाम करेंगे साथ क्यों नहीं लगते है ?? नेता इसमें राजनीति करना चाहते है वे अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर में कांग्रेस बीजेपी कर रहे है। ये बात उन्हें भी पता है की चिंगारी लग चुकी है बस इसे भड़काना है और इसी आग से अपनी राजनैतिक कुर्सी बचाई जा सकती है। युवा नेता तो खैर है ही चूतिया उनके बारे में तो लिखना ही क्या ?? उनको ना तो टिकट मिल रहा है ना ही सहानुभूति तो वे ज्यादा इस मामले में इंटरेस्ट नहीं ले रहे है। और यदि वे इंटरेस्ट ले भी ले तो उनकी सुनता कौन है ??  और जो निस्वार्थी बनने का चोला ओढ़कर बकचोदी करते है ना फेसबुक पर लाइव आ कर वे चुनाव की तैयारी और थोबड़ा चमकाने की फिराक में है । कोई एक भी ऐसा चूतिया नही है जो अपनी जेब के पैसे खर्च करके लगेगा । सबका अपना स्वार्थ होता है भलई वो अपने मुंह से कुछ भी कहता हो..! हमारा ...

पांचना बांध

#पांचना_बांध  पांचना बांध करौली जिले में बना हुआ राजस्थान का मिट्टी का सबसे बड़ा बांध है जिसकी भराव क्षमता लगभग 258 गेज है  लगभग 15 साल यानी 2006 से पहले पांचना बाँध के पानी का मांड क्षेत्र के लोगों ने खूब सुख भोगा। सारा इलाका हरियाली से हरा भरा रहता था । किसान अपनी खेती करने में समर्थ था और अपनी खुशी में मस्त रहता था...!! लेकिन वर्ष 2006 में अचानक इनकी खुशियों को जैसे किसी की नजर लग गई और यहां के लोग फिर से पहले जैसी ही हालत हो गई इस बांध से लगभग 30–35 गांवों में पानी पहुंचता था । वर्ष 2006 में ही राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन शुरू हुआ, जिसकी सबसे पहली गाज इसी पांचना बांध पर गिरी ।। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में गुर्जर समाज के लोग अनुसूचित जनजाति वर्ग में आरक्षण की मांग कर रहे थे। इस पर मीना समाज की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी जिसकी वजह से ये आंदोलन खत्म हो गया दोनो समाजों में आपसी मन मुटाव हो गया इसी से गुस्साए गुर्जरों ने पांचना के पानी पर पहरा दे दिया ।। जहां पांचना बांध बना हुआ है, वहां गुर्जरों के 12 गाँव होने के कारण गुर्जर जाति का बाहुल्य है। जबकि पांचणा के ...