#फोकटे_नेता 😛 अब वह दौर आ गया जहां नेता बनना एक कैरियर जैसा हो गया।हर बेरोजगार युवा स्वयं को नेता के रूप में देखने लगा है। इस दौड़ में महिलाए यानी भाभियां कहां पीछे रहने वाली है हलाकि युवाओं में जो बीमारी थी वह छूटी नहीं। युवाओं की सबसे बड़ी बीमारी यह थी और है कि वह इंतजार करना नहीं चाहते वह जन्मजात चिता की तरह दौड़ना चाहते हैं। युवा चाहते हैं कि वह रातों रात स्टार बन जाए, रातों-रात विधायक बन जाए या दुनिया भर में उनका नाम जाना जाए। जब युवाओं ने नेता को कैरियर के रूप में देखा तो उन्होंने ने इसके बनने की विधि पर भी अमल किया। सबसे आसान तरीका जो काफी ट्रेंड में है आजकल फेसबुक पर लाइव आकर फोकट का ज्ञान झाड़ना चाहे मुद्दे के बारे उसे पता ही नही हो । इसमें ज्यादा मेहनत नही है बस फोकट का ज्ञान झाड़ कर लोगो मूर्ख बनाना है खुद को नेता के रूप में प्रमोट करना है। ये काम #भाभियों के लिए बहुत आसान है बस थोड़ी सेक्सी हो तो ये काम और भी आसान हो जाता है इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जो भाभी जी के थूक पर नाइस थूक लिखने से लेकर थूक चाटने वाले तक आपको आसानी से मिल जाएंगे बस भाभी को...