बीमार मानसिकता # सामाजिक मंच # • बीमार मानसिकता * ' "चुन्नी में चुन्नी में परफ्यूम लगावे चुन्नी में...." मीना गीत के साथ हाथ हिलाते हुए एक भाभीजी स्टेज पर आती है और अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करने लगती है इतने में ही स्टेज के दूसरे छोर खड़े लोग साथ में नाचने लगते है ऐसा लगता है जैसे मानो नृत्यांगना का साथ देने के लिए ही भिड़ जुटाई गई जिससे उसका हौसला बुलंदियों के आसमान को छू सके। सामाजिक मंच परिसर का वातावरण पूरी तरह आनंद की भावना से सराबोर हो गया। तभी“चीज ब्रांड मीणा च”युवा नेता ने अपने साउंड वाले को यह निर्देश दिया। “ जी भाई साहब।”साउंड वाले ने लं ... बा ... सलाम ठोका। गाना बदल दिया और फिर सभी उस गाने पर अपनी कला का प्रदर्शन करने लगे । सुनो ... भेद-भाव किए बिना, सभी आगंतुकों को एक समान समोसा जलेबी मिलनी चाहिए। ध्यान से कोई छूटे नहीं। " मंच संचालक आदेशात्मक स्वर में छोटे कार्यकर्ता से कहा। “ ठीक है भाई साहब । ” आदेशानुसार, कार्यकर्ता उसी प्रांगण के सभी लोगो को ... तत्परता से जलेबी समोसे की नाश्ता बांटने में व्यस्त हो गया। मिलन समारोह का कार्यक्रम में ...