Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

बस का सफर

आज ऑफिस से घर जाने के लिए देर हो रही थी इसलिए मैं जल्दी-जल्दी ऑफिस से घर के लिए निकल पड़ा. मेरा ऑफिस घर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है और मुझे वहाँ पहुचनें के लिए उत्तम नगर से रोज बस पकड़नी पड़ती है. आज में बस स्टॉप पर थोड़ा देर से पहुँचा था और मेरी निगाह 817 नंबर वाली बस जा चुकी थी. कुछ ही पल में एक बस आई और मैं उसमें चढ़ गया. आज बस में काफी ज्यादा भीड़ थी. बड़ी मुश्किल से मुझे बैठने के लिए थोड़ी सी जगह मिल पाई. बस रवाना हो चुकी थी और मैं अपने कान में लीड लगाकर गाने सुनने का मन करने लगा फिर भीड़ को देख कर मोबाइल निकालने की हिम्मत नही हुई क्योंकि मोबाइल चोरी के किस्से मैने बहुत सुन रखे थे.!! यहां कब मोबाइल,पर्स और पैसे गायब हो जाए पता नही लगता इस क्षेत्र में चोर बहुत ज्यादा है। इसलिए मोबाइल जेब पड़े रहने देना ही मैने ठीक समझा ।। मेरे मन में तरह-तरह के विचारों ने उथल पुथल मचाना शुरू कर दिया. बस और रेल का सफर करनें पर असली भारत के दर्शन होते हैं, यहीं पर ही भारत की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनीतिक स्थिति का वास्तविक पता चल पाता है. इनमें ही अमीर-गरीब, छोटा-बड़ा, हिन्दू-मुस्लिम आदि सभी ध...

अच्छा हम इतने फ्री है

अच्छा हम इतने फ्री है आपको नही लगता की हम अब इतने फ्री हो चुके है की फेसबुक पर सारे दिन बकचोदी कर लेते है,बहस भी उन मुद्दों पर कर लेते है जिनकी हमे जानकारी तक नही होती है, कई बार तो मैं तो सोचता हु यदि फेसबुक नही होती तो इतने विद्वान ,विदुषी अथवा स्याने लोगो से डिजिटल मुलाकात कैसे होती ?? हम आजकल क्रिकेट पर ज्ञान बांटने लगते है तो कभी हम देश की अर्थव्यवस्था को फेसबुक पर पोस्ट डालकर चांद पर ले जाते है । वही दूसरी और देखा जाए तो चंद लोगो को केवल हिंदू मुसलमान करने के लिए छोड़ रखा है।  खैर छोड़ो कुछ लोगो को देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे किसी पार्टी अथवा नेता ने भाड़े पर रखा हुआ है वे तो मानो जैसे पालतू जानवर की तरह अपने मालिक के हुकम का इंतजार करते है और उन्ही कहे अनुसार अपने कदम उठाते है। आजकल फेसबुक पर देखो तो सबको एक ही काम नजर आता है वो है #HD 🤣 वाह नाम सुन कर वस वही पहुंच गए होंगे ख्यालों में पहुचोगे क्यों नही जब सारे दिन यही देखते और लिखते रहते हो।  इनमे से आधे तो केवल चंद लाइक कमेंट के लिए डालते है और पुरानी वीडियो को ही उल्ट फेर करते रहते है खैर हम क्या लेना देना है ? हम त...