हक रक्षक दल (Haq Rakshak Dal-HRD) की स्थापना श्री देवेन्द्र सिंह मीणा उर्फ देवराज जी द्वारा ‘मीणा आदिवासियों’ के साथ किये जा रहे अन्याय और विभेद से व्यथित होकर और इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिये ‘मीणा आदिवासियों’ को एकजुट करने के लिये व्हाट्सएप और फैसबुक पर ‘पे-बैक टू सोसायटी’ नाम से ग्रुप और पेज बनाकर ‘मीणा समाज’ के लोगों को जोड़ा। जिसमें अनेक युवाओं ने उत्साह दिखाया। जिनकी संख्या लगातार बढती गयी। गैर-मीणा आदिवासी भी इसमें शामिल हुए और सभी ने अपने विचार और भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया। हक़ रक्षक दल प्रमुख चुने जाने पर श्री डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा ‘निरंकुश’ का दल से प्रमुख सदस्य श्री महेश मीणा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके अगले कदम के रूप में 27 जुलाई, 2014 को दौसा, राजस्थान में मीणा छात्रावास में ग्रुप के सदस्यों की बैठक रखी गयी। जिसमें सभी सदस्य पहली बार एक दूसरे से रूबरू मिले और सभी ने अपने-अपने विचार तथा अनुभव साझा किये। सभी ने लोगों के बीच जाकर सम...