Saturday, December 23, 2017

खलनायक तो बहुत है जननायक बस एक

#खलनायक_तो_बहुत_है_जननायक_बस_एक

काफी दिन से डॉ साहब की पोस्ट लिखने छोड़ दिया क्योंकि कुछ बातों से मन किरकिरा हो गया था!लेकिन कल की घटना के पश्चात कई लिखना चाहा ओर लिखा भी लेकिन पोस्ट नही किया!
अंत मे जाकर दिल माना ही नही ओर लिखने पर मजबूर कर ही दिया!

"खलनायक तो बहुत है, जननायक बस एक
उनका राजस्थान में करें हम मिलकर अभिषेक !

सत्य अहिंसा क्रांति का ,जो देता सन्देश
वही किरोड़ी लाल है,जो सबके मन में शेष ।

सुनता जनता की फरियाद 24*7 है,
रहता हर दम जो जनता के बीच है ।

लाखो युवाओ का जो सरताज है,
बड़े बुजुर्गों का जो जानता हमराज है ।

आंधी जनता की है फैली चारो ओर
सिर्फ किरोड़ी लाल का गाँव गाँव में शोर ।

देख नही सकता जनता को दुखी वो लाल है,
जान की परवाह किये बिना चलता वो किरोड़ी लाल है!

आते दिन भर लोग लेकर फरियाद है,

बिना सोचे समझे लगता उनके साथ है,

करें फैसला आज हम अब करें बड़ी तैयारी
लाल को राजस्थान में अब बैठाने की बारी ।

खलनायक तो बहुत है जननायक बस एक

#पहचान_एक_जन_सेवक_की:-#डॉ_किरोड़ी_लाल

मीना गीत संस्कृति छलावा या व्यापार

#मीणा_गीत_संस्कृति_छलावा_या_व्यापार दरअसल आजकल मीना गीत को संस्कृति का नाम दिया जाने लगा है इसी संस्कृति को गीतों का व्यापार भी कहा जा सकता ...